इसरो इन्सैट श्रेणी के उपग्रहों केलिए सन शील्ड दर्पण

इसरो इन्सैट श्रेणी के उपग्रहों केलिए सन शील्ड दर्पण

इन्सैट श्रेणी के उपग्रहों में VHRR के IR डिटेक्टर को ठंडा रखने केलिए सन शील्ड दर्पणों का उपयोग किया जाता है. ये दर्पण ऐसे एलूमिनियम एलॉय से बनाये गए हैं, जो बहुत हल्का मगर बहुत मजबूत पदार्थ माना जाता है. एलूमिनियम एलॉय की सतह पर तीन परत लेपन लगाकर पॉलिश किया गया ताकि उस पर >98% >98% परावर्तक प्रतिवर्तन और < 5 nm सतही खुरदरापन सुनिश्चित हो. सीएसआईआर-एनएएल में इस प्रौद्योगिकी पर निपुणता प्राप्त कर ली गई है.  इन दर्पणों को एकीकृत करके इन्सैट 2A, 2B, 2E, इन्सैट 3A, METSAT (Kalpana I), EUTELSAT और इन्सैट 3D में सफलतापूर्वक लगाए गया. इस पहल से विदेशी मुद्रा में काफी बचत हुई और सामरिक क्षेत्र में हमारी आत्मा-निर्भरता बढ़ी है​

SUNSHIELD MIRRORS FOR INSAT SERIES OF SATELLITES OF ISRO1

 

पिछला नवीनीकरण : 09-11-2020 11:48:41पूर्वान्ह