समतल प्लेट संग्राहकों (नालसन) हेतु उच्च सामर्थ्य के सौर चयनित लेपन

समतल प्लेट संग्राहकों (नालसन) हेतु उच्च सामर्थ्य के सौर चयनित लेपन

अस्सी के दशक में सीएसआईआर-एनएएल के एसईडी ने पानी गरमाने केलिए सौर चयनित लेपन,  लागत प्रभावी ब्लैक क्रोमियम लेपन जैसे अन्य अनुप्रयोगों का विकास करके अनेक देशों में उसका पेटेंट करवाया. ‘नालसन’ लेपन सीएसआईआर-एनएएल की वाणिज्यिक दृष्टि से अत्यंत सफल प्रौद्योगिकी है,  जिसका समूचे भारत में 29 उद्योगों को हस्तांतरण किया गया है. इनमें से सबसे बड़ा जल-संयंत्र मेसर्स गोदावरी फर्टिलैजर्स, काकिनाडा में है, जहाँ ‘नालसन’ की मदद से 60°C पर दिन में 1.2 लाख लीटर गरम पानी निकलता है. आज भी ‘नालसन’ का बड़े पैमाने पर घर, अस्पताल, आतिथ्य सेवा-क्षेत्रों में जल-तापन केलिए एक समतल प्लेट कलेक्टर के रूप में उपयोग किया जा रहा है. औद्योगिक प्रोसेस ऊष्मा एवं वाष्प प्रजनन हेतु ‘नालसन’ लेपन का संवर्धित वर्शन (NALSUN III एवं IV) का भी अभिकल्प किया गया है और इसका उपयोग जल-विलवणीकरण से पेय-जल के उत्पादन में तथा औद्योगिक जल-तापन केलिए किया जा रहा है|

sed-technology1
चित्र (ए)
sed-technology1-1
   चित्र (बी)

 

चित्र (ए) : 100 लीटर घरेलू जल-तापन प्रणाली

चित्र (बी) : मेसर्स गोदावरी फर्टिलैजर्स,काकिनाडा में 1.2 लाख प्रतिदिन प्रणाली

पिछला नवीनीकरण : 09-11-2020 11:47:51पूर्वान्ह