क्षति सहनशीलता अध्ययनों के लिए फोर्स ट्रांसड्यूसरों के साथ सुवाह्य, स्व-स्थान इम्पाक्ट मशीन

क्षति सहनशीलता अध्ययनों के लिए फोर्स ट्रांसड्यूसरों के साथ सुवाह्य, स्व-स्थान इम्पाक्ट मशीन

क्षति सहनशीलता अध्ययनों के अंतर्गत सम्मिश्र संरचनाओं पर इम्पाक्ट एवं क्षति के प्रभाव का अध्ययन करना अत्यंत आवश्यक है. इन अध्ययनों के लिए इम्पाक्ट परीक्षण करने हेते हैं परन्तु इस दौरान इम्पाक्ट की ऊर्जा पर नियंत्रण रखना होगा. इतना ही नहीं बल्कि इम्पाक्ट परीक्षण निर्धारित जगहों पर ही करने होंगे, परन्तु ध्यान रहे कि एक से अधिक इम्पाक्ट न हों. वैसे वाणिज्यिक प्रयोजन के लिए उपलब्ध इम्पाक्ट परीक्षण सुविधाओं की प्रायः निश्चित व्यवस्था होती है और बड़ी संरचनों के मामलों में ये परीक्षण नहीं किया जा सकते हैं|

एसीडी ने एक ऐसा सुवाह्य स्व-स्थान इम्पाक्ट परीक्षण टावर का विकास किया है जो परम्परागत इम्पाक्ट परीक्षण मशीन की सीमाओं को पार कर देता है. इसकेलिए एस इम्पाक्टर का अभिकल्प किया गया जिससे इम्पाक्ट परीक्षण के दौरान बल बनाम समय का प्लाट जनरेट करता है. इस इम्पाक्ट परीक्षण मशीन में एक इम्पाक्ट शीर्ष, पुली असेम्ब्ली और परिवर्ती द्रव्यमान निहित हैं. इम्पाक्ट शीर्ष इस इम्पाक्ट मशीन का प्रमुख हिस्सा है और इसे परिवर्ती द्रव्यमान (पूर्ण भार) के साथ आवश्यकतानुसार बदला जा सकता है. संघटक के ऊपर वांछित इम्पाक्ट स्थान पर इस ऊर्ध्वाधर फ्रेम को चलाया जा सकता है. इम्पाक्ट शीर्ष की री-बौन्सिंग को दूर करने के उद्देश्य से एक कैचर प्लेट का अभिकल्प करके उसे इम्पाक्ट परीक्षण मशीन के पीछे लगाया गया|

इम्पाक्ट परीक्षण मशीन की विशेषता है कि यह उपभोक्ता मैत्रिपूर्ण है, इसमें सिंगल शॉट इम्पाक्ट होता है, इम्पाक्ट शीर्ष की बौन्सिंग नहीं होती है, और अनेक प्रकार की इम्पाक्ट सरगर्मी संभव हैं. अनुभव से देखा गया कि इम्पाक्ट परीक्षण मशीन वांछित स्थानों पर बौन्सिंग के बगैर निर्धारित सरगर्मी के साथ इम्पाक्ट देने में समर्थ है. भिन्न भिन्न इम्पाक्ट सरगर्मी पर इस मशीन का कैलिब्रेशन किया गया|

प्रौद्योगिकी पैकेज की विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  • पात भार इम्पाक्ट टावर की मदद से 3J से 100J तक 1J के क्रम में इम्पाक्ट किए जा सकते हैं, और वह भी निश्चित स्थान पर +/- 2mm परिशुद्धता के साथ. 
  • बल संवेदक युक्त यंत्रीकृत tup की मदद से आवश्यक सिग्नल कंडीशनरों के साथ 22kN तक के बल का मापन किया जा सकता है.
  • डाटा अर्जन केलिए आवश्यक सोफ्टवेर के साथ डाटा अर्जन प्रणालियाँ (वैकल्पिक)

 Instrimented Tup

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यंत्रीकृत tup

 Force Vs.Time

 

बल बनाम समय

पिछला नवीनीकरण : 09-11-2020 12:23:43pm