मल्टी-जोन हॉट बॉन्डर

मल्टी-जोन हॉट बॉन्डर

मरम्मत तकनीकों के कारण वांतरिक्ष एवं अन्य उन्नत सम्मिश्र संरचनाओं का जीवनकाल बढेगा, साथ ही इससे महुमूल्य समय और धन की बचत होगी. मरम्मत तकनीकों में हॉट बॉन्डिंग तकनीक बहुत मशहूर तकनीक है, जिससे इतनी ताकत मिलेगी जितनी पहले मूल में थी. इस तकनीक को पदार्थ अथवा सम्मिश्र संरचनाओं की मरम्मत के लिए उपयोग किया जाता है.  हॉट बॉन्डिंग का उपयोग लचीले हीटर ब्लैंकेट और निर्वात थैली का उपयोग करते हुए मरमात करते समय किया जाता है|

उत्थापित तापमान बंधित आसंजक प्रणाली के जरिए हॉट बॉन्डिंग की जाती है. इससे ग्लास ट्रांसिशन तापमान बढेगा और इसके फलस्वरूप अंतिम उत्पाद का सेवा तापमान भी. ये आसंजक प्रणालियाँ, तापमान प्रवणता के प्रति संवेदनशील होती हैं. फिलहाल जो हॉट बॉन्डिंग उपकरण आयातित किए जा रहे हैं (इनका निर्माण भारत में नहीं हुआ), उनके तापमान में एकरूपता नहीं है. इन समस्याओं को निपटने की दिशा में सीएसआईआर-एनएएल ने मल्टी-जोन, सुवाह्य हॉट बॉन्डिंग उपकरण के अभिकल्प एवं विकास किया है. इस हॉट बॉन्डिंग उपकरण में उचित जगहों पर अनेक हीटर ब्लैंकेट और संवेदक लगे हुए हें, इतना ही नहीं बल्कि इसमें नवीनतम नियंत्रण एल्गोरिथम एवं साफ्टवेयर के साथ डाटा-अर्जन युक्ति भी लगाई गई है. यह उत्पाद 12 स्थलों पर एक साथ निशित तापमान पर काम कर सकेगा. एनएएल के मल्टी-जोन हॉट बॉन्डर का चित्र और इसके प्रमुख विशेषताएं एवं विनिर्देश कुछ इस प्रकार हैं:

विनिर्देश:

Specifications

 

 

 प्रमुख विशेषताएं

 

 

 सुरक्षा

 

  • 7” रंगीन टच स्क्रीन (PLC-HMI) नियंत्रक
  • 12-जोन तापमान नियंत्रण के साथ 2 समसामयिक मरम्मतें
  • क्यूर साईकिलों (CC) को बनाने, प्रचालन करने तथा देखने हेतु मेनू चालित प्रोग्राम
  • ऑन-लाइन और ऑफ-लाइन रिपोर्टिंग/प्रिंटिंग
  • CC को बरकरार रखना, परिवर्तित करना अथवा चालू रखना
  • पॉवर व्यवधान प्रबंधन
  • कस्टमाइजेशन आवश्यकताओं का स्वागत
  • हीटर-संवेदक के संबंध में समस्या की पहचान
  • संवेदक विफलता प्रबंधन
  • मुक्त, लघु अथवा अनुचित संपर्क जैसी संवेदक त्रुटियों के विरुद्ध संरक्षण
  • ऑटो-होल्ड, यदि तापमान प्रवणता अथवा विचलन अपनी सीमा को पार करने की स्थिति हो.
  • अत्यधिक तापमान बंद
  • निर्वात विफलता और अन्य त्रुटियों में अलार्म

पिछला नवीनीकरण : 09-11-2020 12:27:32pm