पवन सौर संकर (विश) सिस्टम
उन्नत वांतरिक्ष अनुप्रयोगों से संबंधित वायुगतिकी एवं सम्मिश्र प्रौद्योगिकियों के ज्ञान का लाभ, अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अनेक समाजोपयोगी अनुप्रयोगों के लिए उठाया जा रहा है. सीएसएमएसटी ने इस दिशा में 1kW से 20kW तक के सामर्थ्य के रेंज में छोटे विश सिस्टमों का अभिकल्प एवं विकास किया है. अक्षय ऊर्जा की पहल के अंतर्गत, पिछले साल 5 सिस्टमों को कॉलेजों में लगाया गया. ये संस्थान हैं ज्योती निवास कॉलेज, विवेकानंदा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ईस्ट वेस्ट कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, एएमसी इंजीनियरिंग कॉलेज एवं क्रैस्ट यूनिवर्सिटी. इसके अलावा, सीएसआईआर 800 बैनर प्रोग्राम के अंतर्गत 1.5kW सामर्थ्य के 4 और सिस्टम सीएसआईआर-आईएमएमटी, भुबनेश्वर कैम्पस में लगाए गए|
एनएएल ने 10kW (5kW पवन + 5kW सौर) एवं 20kW (10kW पवन + 10kW सौर) विश सिस्टमों का विकास किया है. 10kW विश सिस्टम को एनएएल अक्षय ऊर्जा फ़ार्म, कोडिहल्ली में लगाया गया. विश सिस्टम का उपयोग करते हुए एग्री पम्प चलाने का सफल प्रयास किया गया|
एक 20kW विश सिस्टम को कर्नाटक सरकार, केआरईडीएल के तत्वावधान में नागरभावी, बेंगलूरु में एक टीले पर स्थापित किया गया
(यहाँ क्लिक करें. नागरभावी में 20kW विश सिस्टम का डाटा जनरेशन)