वांतरिक्ष ग्रेड ऑटोस्लेव
उड़ान-योग्य उन्नत सम्मिश्र संरचनाओं के उत्पादन के लिए विश्व-स्तरीय ऑटोस्लेव प्रौद्योगिकी का स्वदेशी विकास किया गया और उसका सफलतापूर्वक वाणिज्यीकरण किया गया. इसके विपणन एवं निर्माण केलिए मेसर्स यूनिक केमोप्लांट एक्विपमेंट्स, मुंबई एवं मेसर्स डाटासोल, बेंगलूरू के साथ मिलकर सार्वजनिक-निजी भागेदारी (पीपीपी) की व्यवस्था की जा चुकी है. पीपीपी कन्सार्टियम ने कड़ी अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धा के बावजूद अंतरिक्ष विभाग एवं डीआरडीओ से आदेश प्राप्त किए. देश में सामरिक क्षेत्र के उपयोग के लिए कई ऑटोस्लेव स्थापित किए गए और इनमें देश का सबसे बड़ा ऑटोस्लेव (3.6m(D) x 12.8m(L)) भी शामिल है. एनएएल के नेतृत्व वाले कन्सार्टियम ने आईआईटी, कानपुर, एमआईटी, मणिपुर तथा आईआईटी, बॉम्बे जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के लिए लैब-मापी ऑटोस्लेवों का भी विकास किया है|
एमआईटी, मणिपाल में लैब-मापी ऑटोस्लेव
आईआईटी, बॉम्बे को सुपुर्द लैब-मापी ऑटोस्लेव
आईआईटी, कानपुर में लैब-मापी ऑटोस्लेव
एएसएल, डीआरडीओ, हैदराबाद में देश का सबसे बड़ा ऑटोस्लेव (3.6m(D) x 12.8m(L))
एएसएल, डीआरडीओ, बेंगलूरु में दोहरे कंप्यूटर नियंत्रित ऑटोस्लेव
इसरो, बेंगलूरु में लैब-मापी ऑटोस्लेव