संवेदक

gf

संवेदक

चुम्बक-प्रतिरोधी संवेदक

विषम-दैशिक चुम्बक-प्रतिरोध (एएमआर), बृहद चुम्बक-प्रतिरोध (जीएमआर) और सुरंग चुम्बक-प्रतिरोध (टीएमआर) की धारणाओं के आधार पर चुम्बकीय संवेदकों के भावी अनुप्रयोगों का पता लगाया जा रहा है। पेडल एवं नैविगेशन अनुप्रयोगों केलिए एएमआर प्रौद्योगिकी पर आधारित दोनों कोणीय एवं रेखीय क्षेत्र संवेदकों का विकास किया जा रहा है। आगे, करेंट संवेदक एवं चुम्बक रेकार्डिंग युक्तियों जैसे उच्च संवेदनशील अनुप्रयोगों केलिए टीएमआर आधारित संवेदकों का काम आरम्भ किया जा चुका है।

SENSORS

दाब संवेदक पैन्ट

परम्परागत विविक्त टेपों के विकल्प के रूप में एक स्थिर दाब संवेदनशील पैन्ट (NALPSP) बनाया गया जिससे कि पवन सुरंग प्रतिरूपों पर पृष्ठीय दाब को नापा जा सके। इस पैन्ट को आध्वनिक एवं पराध्वनिक अनुप्रयोगों (IN254910, 371DEL2013) केलिए मान्यकरण किया जा चुका है। इस कार्य को निम्न गति वाले पवन सुरंग अनुप्रयोगों तक विस्तृत किया जा रहा है।

SENSORS1SENSORS2

पायलेट लाइफ सपोर्ट सिस्टम हेतु ऑक्सीजन संवेदक

स्वदेशी विकसित जिरकोनिया टेप का उपयोग करते हुए ऐसे प्रोटो-टाइप ऑक्सीजन संवेदक का विकास किया गया है जिसमें आतंरिक हीटर 600°C पर काम करता है। यहाँ 600°C पर विकसित संवेदक भी उतनी ही करेंट वोल्टता का आउटपुट देता है जितना कि दूसरा कोई वाणिज्यिक ऑक्सीजन संवेदक देता हो।

SENSORS3SENSORS4

पिछला नवीनीकरण : 28-09-2020 05:56:52pm