अन्य संबंधित प्रौद्योगिकियां
टेप कैस्टिंग वाले सिरामिक सबस्ट्रेट
Al2O3 तथा ZrO2 सब-स्ट्रेटों केलिए एक टेप कैस्टिंग आधारित प्रक्रिया का विकास किया गया, जो अंतरिक्ष इलेक्ट्रानिकी, ऑक्सीजन संवेदक तथा ठोस ऑक्साइड फ्युएल सेल अनुप्रयोगों में काम आती है। NiMn2O4, NiO-YSZ, डोपित सेरिया, स्कैंडिया स्टेबिलाईजड़ जिरकोनिया, ग्लास सीलेंट (2338DEL2015) जैसे कार्यात्मक पदार्थों के सब-स्ट्रेटों के फैब्रिकेशन में भी इस प्रक्रिया को अपनाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, अंतरक्ष अनुप्रयोगों में उच्च तापमान सह-ज्वलित सिरामिकों केलिए उपयुक्त AlN एवं संशोधित ग्रीन सिरामिक सब-स्ट्रेटों का विकास किया जा रहा है।
जैव-चिकित्सा ग्रेड एलॉयों का पृष्ठीय संवर्धन
टैटेनियम एलॉय पृष्ठों केलिए विभिन्न प्रकार के प्लाज्मा एवं रासायनिक रूटों का इष्टतमीकरण किया गया। प्रलंबन एवं सांद्रण प्री-कर्सर प्लाज्मा स्प्रेड लेपनों पर प्रायोगिक अध्ययन किए गए। एसईडी प्रभाग में एक सतत इलेक्ट्रो पॉलिशिंग प्रक्रिया को कायम करके उसे पदार्थ विज्ञान प्रभाग में विकसित ऐसे NiTi शेप मेमोरी एलॉय वायरों के काम में लाया गया, जो आर्थो-डॉटिक और स्टेंट के अनुप्रयोगों में काम आते है। प्रयोगात्मक अध्ययनों ने इसकी जैवानुकूलता की पुष्टि की है।