दृष्टि ट्रांसमिसोमीटर

दृष्टि ट्रांसमिसोमीटर

दृष्टि एक संपूर्ण स्वदेशी, नवाचार एवं बहुत कम लागत वाली दृश्यता मापन प्रणाली है। हमारे देश में केवल सीएसआईआर-एनएएल ही एक ऐसा संगठन है, जिसने इस अनोखी प्रणाली का विकास किया है। यह प्रणाली एयरपोर्ट प्रचालनों केलिए अत्यंत उपयोगी है, जहाँ पायलटों को रनवे की दृश्यता के बारे में स्पष्ट सूचना देती है।

अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (ICAO) एवं विश्व मौसमविज्ञान संगठन (WMO) के अनुसार एयरपोर्टों पर यह प्रणाली एक अनिवार्य उपकरण है, जो सुरक्षित लैंडिंग और टेक-ऑफ़ के लिए अत्यंत आवश्यक माना गया है।

अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी वाली इस प्रणाली ने इलेक्ट्रोनिकी एवं एयरपोर्ट इंस्ट्रूमेंटेशन के क्षेत्र में काफी योगदान दिया है।

दृष्टि सब प्रकार के एयरपोर्टों के लिए अर्थात CAT I, CAT II, CAT III A & B श्रेणी के एयरपोर्टों के लिए अनुकूल है। इस प्रणाली की दृश्यता 4 मीटर तक है। यह प्रणाली बहुत कम दृश्यता वाली स्थिति (<4 meters) में साथ ही बहुत स्पष्ट दृश्यता वाली स्थिति (>10000meters) में भी कार्य करने की क्षमता रखती है। इतना ही नहीं बल्कि यह प्रणाली कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी लगातार (365 x 24 hours) काम करने की क्षमता रखती है।

पिछला नवीनीकरण : 09-11-2020 11:56:01पूर्वान्ह