एनोडीकरण

एनोडीकरण

एनोडीकरण एक सरल विद्युत-रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें स्‍थूल ऑक्साइड परतें (2 से 30 µm) एल्यूमिनियम और उसके मिश्र धातुओं पर लगातार इलेक्ट्रोलाइट बाथ में लगातार वोल्टेज/करंट देकर प्राप्त किया जा सकता है। एनोडीकरण के बाद एल्यूमिनियम मिश्र के जंग प्रतिरोध को सुधारने के लिए एक सीलिंग प्रक्रिया अनिवार्य है। बृहद घटक (2'x 2' एल्यूमिनियम मिश्र धातु शीट और जटिल आकार) के एनोडीकरण हेतु एक पायलट प्लांट सुविधा स्थापित की गई है।

anodization-pilot-plant

एनोडीकरण का प्रयोग एनोडिक एल्यूमिनियम ऑक्साइड (एएओ) के टेम्प्लेट में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें नैनो डॉट्स और नैनो वायर के प्रयोग हेतु लैब स्‍केल सेट-अप का इस्तेमाल होता है।

ANODIZATION1ANODIZATION2ANODIZATION3

 

पिछला नवीनीकरण : 28-09-2020 04:59:34pm