शिवकुमार जी

शिवकुमार जी
वरिष्ठ प्रिंसिपल वैज्ञानिक


जी शिवकुमार, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक वर्ष 2004 में सीएसआईआर-एनएएल के एयरपोर्ट इंस्ट्रुमेंटेशन ग्रूप में कार्यरत हैं। उनका शोध क्षेत्र एयरपोर्ट मौसम विज्ञान उपकरण क्षेत्र है। डेटा अधिग्रहण और विश्लेषण, हाई स्पीड सुरक्षित संचार, डाटा नेटवर्किंग और एफपीजीए के डिजाइन के लिए सॉफ्टवेयर विकास में 13 साल का अनुभव है। रियल टाइम एंबेडेड सिस्टम्स के क्षेत्र में भी उनकी रुचि है। उनके कॉपीराइट, पेटेंट और जर्नल  उनके क्रेडिट में हैं। उनके योगदान के लिए सीएसआईआर-एनएएल युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2014-15 से उन्‍हें सम्मानित किया गया है। टीम को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार नामत: सीएसआईआर टेक्नोलॉजी अवॉर्ड, आईईटीई डायमंड जूबली कॉरपोरेट अवार्ड, एनआरडीसी इंडिया मेरिटोरियस इनवेन्शन अवॉर्ड, सीएसआईआर-एनएएल बेस्ट इनोवेशन अवॉर्ड, एयरोनॉटिकल सोसाइटी इंडिजिनाइज़ेशन ऑफ एरोनॉटिकल एक्विपमेंट अवॉर्ड प्राप्त हुए हैं  ।

 

अनुसंधान में उनकी रुचि

 

साफ्टवेयर विकास, कम्‍यूनिकेशन, नेटवर्किंग, एमबेडेड सिस्‍टम

पिछला नवीनीकरण : 09-06-2023 09:51:45pm