रमेश सुंदरम डॉ

रमेश सुंदरम डॉ
प्रधान


डॉ रमेश सुन्दरम मुख्य वैज्ञानिक हैं और उन्नत सम्मिश्र प्रभाग के प्रधान हैं। आपने उन्नत सम्मिश्र प्रभाग में वर्ष 1992 में पदार्पण किया। सीएसआईआर-एनएएल में कार्य-ग्रहण करने से पूर्व आपने शिमाजू साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स, कोलंबिया, एमडी, यूएसए (1990-1992) में अप्लिकेशन स्पेशलिस्ट के पद पर कार्य किया था। पीएच.डी. करने के दौरान आपने पॉलीमर साइंस इंस्टिट्यूट, यूनिवर्सिटी ऑफ़ अक्रोन, अक्रोन, ऑहियो, यूएसए (1987-1990) में रिसर्च एसोशिएट के रूप में कार्य किया।

 

आप अनेक परियोजनाओं में कार्यरत हैं, जैसे ए) वायुयान की सम्मिश्र संरचनाओं का अभिकल्प एवं विकास, बी) FBG संवेदकों से सम्मिश्र संरचनाओं का स्वास्थ्य मानिटरन, सी) ‘VERITy’ प्रोसेस का विकास, डी) नैनो-सम्मिश्रों एवं थर्मो-प्लास्टिक सम्मिश्रों आदि पर अध्ययन। आप जनवरी 2015 से इस प्रभाग के प्रधान बने हैं। आपके अनुसंधान के बदौलत सॉफ्टवेयर के दो पेटेंट और एक कॉपी-राईट प्राप्त हुए।  इसके साथ साथ 15 जर्नल एवं अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में आपके लेख तथा तकनीकी प्रलेख प्रकाशित हुए। आप आईसाम्पे (भारतीय उन्नत पदार्थ एवं प्रक्रमण अभियांत्रिकी सोसाइटी) के आजीवन सदस्य हैं और 2013-2015 के बीच इसके अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आपकी टीम को अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए, जैसे वायुयान संरचनात्मक स्वास्थ्य मानिटरन सिस्टमों के विकास केलिए एनएएल उत्कृष्ट निष्पादन पुरस्कार (2006-07); उत्कृष्ट डिजाईन, विकास एवं परियोजना कार्यान्वयन की श्रेणी में, उन्नत सम्मिश्रों से सारस वायुयान हेतु नियंत्रण पृष्ठ एवं बेली फैरिंग के विकास केलिए एनएएल उत्कृष्ट निष्पादन पुरस्कार (2006-07); स्मार्ट टेक्नोलॉजी विकास हेतु के.सूर्यनारायण राव स्मारक पुरस्कार (2009); स्मार्ट पदार्थ एवं सिस्टम टेक्नोलॉजी विकास हेतु आईसाम्पे पुरस्कार (2011), उत्कृष्ट डिजाईन, विकास एवं परियोजना कार्यान्वयन की श्रेणी में एनएएल उत्कृष्ट निष्पादन पुरस्कार (2012-13); आदि।

 

आपके नेतृत्व वाले ग्रुप भी अनेक पुरस्कारों से नवाजे जाए, जैसे 2014, 2015 और 2016 में उत्कृष्ट ग्रुप पुरस्कार की एनएएल टेक्नोलॉजी शील्ड; वर्ष 2015 और 2016 के लिए जेईसी एशिया इनोवेशन पुरस्कार। आपके नेतृत्व में प्रभाग ने भारत सरकार, रासायनिक एवं उर्वरक मंत्रालय की ओर से सातवाँ राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी इनोवेशन पुरस्कार प्राप्त किया, जो VERITy प्रोसेस से सह-अनुप्रेरित एवं सह-अभिसाधित सम्पूर्ण इंटेग्रल विंग अन्तर-स्पार बॉक्स के विकास केलिए दिया गया।  

 

पिछला नवीनीकरण : 11-10-2021 12:24:34pm