उड़ान प्रचालन एवं गुणता आश्वासन (NALFOQA)
उड़ान प्रचालन एवं गुणता आश्वासन (NALFOQA) उड़ान (प्रचालन) के दौरान रिकार्ड किए गए डाटा को प्राप्त करता है और उसका विश्लेषण करता है, ताकि इन चीज़ों में सुधार लाया जा सके जैसे उड़ान कर्मीदल का निष्पादन, एयर कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम; प्रचालन कार्यविधि, ATC कार्यविधि, एयरपोर्ट अनुरक्षण एवं वायुयान प्रचालन आदि. वास्तव में NALFOQA तमाम उड़ान-मध्य डाटा सिस्टम का एक छोटा सा हिस्सा है, जिसमें इंजन, अनुरक्षण और वायुयान-सिस्टम का अनुवीक्षण शामिल हैं|
NALFOQA सॉफ्टवेयर GUI-आधारित अत्यंत सरलीकृत सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग बहुत आसान है. NALFOQA को कार्य-क्षेत्र के आधार पर विभिन्न स्तरों पर उपयोग किया जा सकता है. NALFOQA को कोई भी इंजीनियर/तकनीकज्ञ उपयोग कर सकता है यदि उसे प्रौद्योगिकियों का और उड़ान प्रचालन की कार्यविधि का ज़रा सा भी अनुभव हो
FOQA की विशेषताएं :
· किसी भी वायुयान के साथ अभिविन्यास किया जा सकता है.
· बैनरी से इंजीनियरिंग डाटा परिवर्तन
· इंजीनियरिंग डाटा प्रत्युत्तर
· उड़ान इतिहास की रिपोर्ट
· ईवेंट अतिक्रमण का अनुवीक्षण
· आवधिक रिपोर्ट आदि
उड़ान इतिहास |
आरेखीय प्रदर्शन |
प्रवृत्ति विश्लेषण रिपोर्ट |
ग्राहक
दैनिक रिपोर्टें
NALFOQA के पास 200 घंटों तक के उड़ान डाटा की डी-कोडिंग करने और विश्लेषण करने का असाधारण सामर्थ्य है. साथ ही इससे पैरामीटरों का संकलन करके चंद मिनटों के डाटा का विश्लेषण करना भी संभव है|
NALFOQA ईवेंट अनुवीक्षण गवाक्षों का उपयाग करते हुए, तरह तरह की बहुमूल्य रिपोर्टें शीघ्रातिशीघ्र निकाली जा सकती हैं. ईवेंट अतिक्रमण के परिमाण को तत्काल रिपोर्ट की जा सकती है, जैसे निम्न (हरा) माध्यम (पीला) एवं उच्च (लाल).
वर्ण-संख्यात्मक प्रदर्शन
आरेखीय प्रदर्शन