स्वचालित मौसम प्रेक्षण स्टेशन
दृष्टि – एक स्वदेशी विकसित स्वचालित मौसम मापन सिस्टम (D-AWMS) है, और एयरपोर्ट प्रचालनों के लिए यह अपरिहार्य उपकरणों में से एक है। यह सभी मौसमी पैरामीटरों का वास्तविक समय डाटा प्रदान करता है जैसे वायु की गति, वायु की दिशा, तापमान, आर्द्रता और दाब। DAWMS में ऊपर बताए गए सभी मौसमी संवेदक, सिग्नल और डाटा प्रोसेसिंग यूनिटों के साथ संप्रेषण सिस्टम मौजूद हैं।
संवेदकों को एक विशेष प्रकार के लचीले एवं भंगुर मस्तूल पर 6 से 10 मीटर की ऊंचाई पर आरूढ़ किया गया ताकि इन संवेदकों का रखरखाव आसानी से किया जा सके। सॉफ्टवेयर का विकास वास्तविक समय और FPGA प्लाटफॉर्म पर किया गया ताकि एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग और टेक-ऑफ सुनिश्चित करने की दिशा में मौसम की सटीक जानकारी दी जाए।
डाटा को इंजीनीयरिंग यूनिटों में प्रोसेस करके अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (ICAO) एवं विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की अपेक्षाओं के अनुसार प्रकाशित किया जाता है।