अरुण कुमार के एन

अरुण कुमार के एन
प्रधान


अरुण कुमार के कार्य चहुमुखी क्षेत्रों में व्याप्त हैं, जैसे अंतरिक्ष-यानों / प्रमोचन-यानों का ध्वनिक अर्हता-परीक्षण; हाई चैनल काउंट डाटा अर्जन सिस्टम; ध्वानिक एवं कम्पन यंत्रीकरण; विशेषकर सेमी-कंडक्टर प्रोसेसिंग हेतु भू-कंपन का विश्लेषण। आप पर्यावरण ध्वानिकी के क्षेत्र में कार्यरत हैं, साथ ही राष्ट्रीय ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य भी हैं, जिसे ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण केलिए नियम और मार्गदर्शी सिद्धांत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आप फिलहाल 'इसरो-एनएएल ध्वानिक परीक्षण सुविधा’ के प्रधान के पद पर कार्यरत हैं।

 

अपने 28 वर्ष के कार्यकाल में आप एक ऐसी आधुनिक एवं नवीनतम ध्वानिक परीक्षण सुविधा के सृजन में लगे रहे जो उपकरण और विश्वसनीयता की दृष्टि से समयानुकूल है। आपके द्वारा संस्थापित उपकरण और यंत्रीकरण का निष्पादन हरेक परीक्षण में एक दूसरे की तुलना में निखरता जा रहा है। इस सुविधा की विश्वसनीयता को इस बात से अंदाज़ लगाया जा सकता है कि पिछले 3000 परीक्षणों में एक बार भी इस सुविधा का सिस्टम कभी विफल नहीं हुआ है। आपने एक उच्च गुणवत्ता वाले सिग्नल कंडीशनिंग उपकरण को स्थापित किया, जिसे उपभोक्ताओं की ओर से उत्कृष्ट गुणवत्ता की सराहना मिली। आपने प्रति-ध्वानिकता-चैंबर आधारित परीक्षण सुविधाओं में ध्वनि स्पेक्ट्रा के ओपन-लूप अनुकरण में महारत हासिल की है। आपने वायुयान अर्हता से संबंधित लघु आवधिक ध्वनि परीक्षणों के मापन एवं विश्लेषण पर कार्य किया है, जैसे तेजस और आईजेटी वायुयानों के कॉकपिट कैनोपी इजेक्शन सिस्टमों का विकास; तथा उन्नत हल्के हेलीकाप्टर हेतु गेर-बॉक्स का ध्वनि विश्लेषण। आप पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की राष्ट्रीय ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य रहे हैं और एक दशक से अधिक समय से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य के रूप में ध्वनि नियंत्रण हेतु अनेक नियम बनाने में आपका योगदान रहा है। पावर जेनरेशन उपकरणों से निकलती ध्वनि के नियंत्रण केलिए सिस्टम एवं कार्य-प्रणाली के प्रलेखन में आपकी विशेष भूमिका रही। आप पर्यावरण ध्वानिकी तथा औद्योगिक ध्वनि मापन एवं विश्लेषण के क्षेत्र में भी कार्यरत हैं।

 

आपने ध्वनि मापन एवं विश्लेषण में जो महत्तर कार्य किया है, उसके आधार पर ऑटोमोटिव एवं आईटी उत्पादों का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणीकरण संभव हो सका।

 

अनुसंधान अभिरुचि

ध्वानिकी एवं कंपन; पर्यावरण ध्वानिकी; एअरपोर्ट एवं वायुयान ध्वनि

विशेष उद्देशीय ध्वानिक संवेदक एवं ध्वनि नियंत्रण

पिछला नवीनीकरण : 11-11-2020 12:24:08pm